सहरसा : बिहार के सहरसा ज़िले में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब पंचायत सरकार भवन निर्माण का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। यह घटना काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित घाट मुशहरी टोला की है, जहां सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
जानकारी के अनुसार, उक्त जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मक्का की खेती की जा रही थी और अस्थायी झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जब प्रशासन द्वारा जमीन को खाली कराने की कोशिश की गई, तब वहां मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना था कि उन्हें 15 दिन की मोहलत दी जाए ताकि वे फसल काट सकें और झोपड़ियां हटा सकें। लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग को नजरअंदाज कर कार्यवाही शुरू कर दी, जिसके चलते महिलाएं आक्रोशित हो उठीं और विवाद की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सोनवर्षा राज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बना ली थीं और महिलाओं के माध्यम से पंचायत भवन निर्माण का विरोध किया जा रहा था। पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब महिलाएं उग्र हो गईं तो स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। फिलहाल हालात काबू में हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण कार्य सरकार की योजना के तहत हो रहा है और किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।