जमशेदपुर : लोको पायलट को ट्रेन इंजन में ही एसी और शौचालय की सुविधा मिलने वाली है. इसको लेकर टाटानगर के लोको शेड में काम भी शुरू किया गया है. इसका मॉडल भी तैयार किया गया है. इसका खुलासा दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ सोपान दत्ता ने किया. वे रविवार को स्टेशन-कीताडीह रोड पर स्थित नए गार्ड एंड क्रू लॉबी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पुराने मॉडल के इंजन में मिलेगी सुविधा : लोको पायलट की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने मॉडल के इंजन में शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही इंजन में एसी भी लगाया जा रहा है.
743 इंजन में दे दी गई है सुविधा : पीआरओ सोपान दत्ता के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के 1469 इंजन में से 743 में एसी की सुविधा दे दी गई है. 8 इंजन को अभी शौचालययुक्त बनाया गया है.
न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में बन रहा शौचालय : ट्रेन के इंजन में शौचालय बनाने का काम टाटानगर के ही न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में किया जा रहा है. यहां पर रेल कर्मचारी युद्ध स्तर पर इस काम को पूरा करने में लगे हुए हैं.
प्रेसवार्ता में ये भी थे मौजूद : प्रेसवार्ता में पीआरओ के अलावा स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, मुख्य लोको इंस्पेक्टर केपी जायसवाल, एसके गुप्ता और क्रू कंट्रोलर पीके बरीगंजन भी मौजूद थे.