जमशेदपुर : चंद घंटों पहले जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा गाड़ाबासा, आर.डी टाटा गोलचक्कर के पास सेकेंड हैंड कार डीलर के द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ी कर बेचे जाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। सेकेंड हैंड वाहन डीलर द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए वाहनों को वहां से हटाया गया। साथ ही संचालक को निर्देश दिया गया कि दोबारा ऐसी गलती ना दोहरायें अन्यथा एम.वी एक्ट के तहत दंड की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अन्य सेकेंड हैंड कार को भी रोड किनारे गाड़ी पार्क कर खरीद बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
लगता है कारवाई का असर इनपर कोई असर नहीं दिखा सका और तस्वीर जैसे का तैसा बना हुआ है। फिर से वही खेल शुरू हो गया है। अकसर देखा जाता है रोड के किनारे गाड़ी खड़ा करने से जो लोग पैदल रोड किनारे चलते है उनलोगों के लिए जगह नहीं बचता और इस रोड में भारी वाहनों का आवागमन हमेशा होता रहता है। और हमेशा किसी प्रकार की बड़ी घटना का काला बादल मंडराते रहता है। अभी कुछ ही दिन पहले सुबह सुबह पूजा का फूल तोड़कर रोड पार करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। जो की बहुत की हर्दयविदारक घटना था।