RANCHI : झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। स्कूल नई समय सारणी के मुताबिक संचालित होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक अब सुबह 7:00 से लेकर 11:30 बजे तक स्कूल का संचालन होगा।
आपको बता दें कि झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू की वजह से स्कूली बच्चे हलाकान है। कल इस संदर्भ में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से भी स्कूल के समय में बदलाव की मांग की गई थी। अब राज्य सरकार ने बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहित प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
नए आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 7:00 से 11:30 तक चलेगी, वही नवमी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से लेकर 12:00 तक संचालित होगी। अगले आदेश तक सभी स्कूलों का संचालन इसी बदली हुई समय सारणी के आधार पर होगा। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 26 अप्रैल 2025 से स्कूलों में नए समय सारणी के मुताबिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। ये आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।














