जमशेदपुर : भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने आतंकी हिंसा में मारे गए निर्दोष लोगों पर दुख व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस बेला में पूरा हिंदुस्तान उनके साथ खड़ी है। देश में पहली बार जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर और कपड़े उतार कर निर्दोष लोगों पर परिवार के सामने हत्या कर दी। जिसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूँ कि इस बार चाहे भविष्य में कुछ भी परिणाम हो लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादियों को इस बार खात्मा करके ही दम लें।
Advertisements
