JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम, 25 अप्रैल 2025 मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) के आउटरीच विभाग ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से विश्व मलेरिया दिवस 2025 के अवसर पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम ‘मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता हैः पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन” पर आधारित यह आयोजन मलेरिया के स्थानिक संचरण वाले क्षेत्र, पूर्वी सिंहभूम में विशेष महत्व रखता है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा Allied Health Science तथा MBBS छात्रों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन के लिए जनसाधारण में जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक सत्र, इंटरएक्टिव चर्चाएँ, एवं सामुदायिक सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को शीघ्र निदान, उपचार अनुपालन एवं वेक्टर नियंत्रण उपायों के महत्व से अवगत कराया गया। आउटरीच विभाग और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने मलेरिया उन्मूलन के लिए सतत प्रयासों एवं सशक्त सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल व्यावहारिक ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ, बल्कि एक स्वस्थ और मलेरिया-मुक्त भविष्य की साझा दृष्टि भी प्रस्तुत की गई। यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता और सहयोगात्मक प्रयासों का प्रतीक रहा।
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) के बारे में
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE)- जो कि एक Institution of Eminence (IoE) है-का एक घटक संस्थान है। यह MAHE एवं टाटा स्टील लिमिटेड (TSL) का एक संयुक्त उपक्रम है, जो उच्च स्स्रीय चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित शिक्षकों के साथ, MTMC भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने और समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
