चतरा : जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में एक बार फिर अपराधी ने तांडव मचाया. अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधी ने गोली चला दी, जिसमें वशिष्ठ नगर थाना के चौकीदार रामप्रवेश कुमार घायल हो गए. घायल चौकीदार को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि केवाल गांव में एक अपराधी हथियार के साथ घूम रहा है. इस सूचना पर वशिष्ठ नगर थाना की पुलिस तुरंत कार्रवाई के लिए गांव पहुंची और अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर अपराधी ने गोली चला दी, जो चौकीदार रामप्रवेश कुमार के बांह में लगी.
गोलीबारी के बाद भी पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान केवाल गांव के ही मुनेश्वर गंझू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चतरा के एसपी विकास कुमार पांडेय, एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने घायल चौकीदार से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और घटना की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर चतरा में अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर किया है. स्थानीय लोग पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग कर रहे हैं. चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

















