सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमड़ी गांव में शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो से तीन दुकानों में आगजनी कर दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी में पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, घटना की पृष्ठभूमि में एक बालिग युवती के अपने प्रेमी के साथ अचानक गायब होने की खबर है। परिजनों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। इसी घटना को लेकर असामाजिक तत्वों ने इलाके में हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस पर भी हमला कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख डीसी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और जांच जारी है।

















