Dhalbhumgarh : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसलय प्रसाद सिंह और चारचक्का निवासी राजेश कालिंदी उर्फ लादेन बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गजानंद फैक्ट्री के पास एनएच पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद मौके पर धालभूमगढ़ पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसलय प्रसाद सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि राजेश कालिंदी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे धालभूमगढ़ प्रखंड में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।


















