GIRIDIH : गिरिडीह जिले के तिसरी अंचल मुख्यालय में सोमवार को हुए बवाल की जांच होगी। पुलिस मामले की जांच करेगी कि आखिर अंचल अधिकारी की गाड़ी पर हुए हमले का कौन दोषी है। गौरतलब है कि तिसरी में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब रजिस्ट्रार टू (रजिस्ट्री की प्रति) की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर बीस दिनों से धरना दे रहे किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी की गाड़ी पर पथराव किया और आग लगाने का प्रयास किया। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार किसान जनता पार्टी के नेता अवधेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण रजिस्ट्रार टू की प्रति की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। सोमवार को करीब 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने अचानक अंचल कार्यालय पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने अंचल अधिकारी को उनके केबिन में बंद कर दिया। जैसे ही सीओ (अंचल अधिकारी) को छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारी पहुंचे, आंदोलनकारी उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी रंजय कुमार और महिला पुलिस जवान समेत कई लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आगजनी का प्रयास किया। माहौल को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। घटनास्थल पर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


















