JAMSHEDPUR : साकची थाना अंतर्गत गंडक रोड में एक रहस्यमयी चोरी की घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया है। जेएनएसी के सिटी मैनेजर विद्या सिंह के बंद मकान से करीब 4 लाख रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी हो गए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि न तो दरवाजे का ताला टूटा है और न ही अलमारी को नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी सोमवार शाम करीब 5 बजे सामने आई, जब विद्या सिंह ने साकची थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में किसी करीबी या परिचित का हाथ हो सकता है, क्योंकि इस तरह की “साफ-सुथरी” चोरी सामान्य मामलों में नहीं देखी जाती। ताले और अलमारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं, ऐसे में नकदी और जेवर का गायब हो जाना अपने आप में एक पहेली बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह चोरी उनकी जांच प्रणाली के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।क्या पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठा पाएगी, या यह मामला भी अनसुलझे अपराधों की सूची में शामिल हो जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।


















