JAMSHEDPUR : शहर में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू प्रमकुंज इलाके का है, जहां शनिवार को एक महिला को फ्रीज साफ करने के बहाने घर में घुसकर बदमाश ने स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया और उसके हाथ से सोने के कंगन छीनकर फरार हो गया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाशों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, भुक्तभोगी महिला का नाम पी. नागमनी है, जो रेलवे में कार्यरत अपने दिवंगत पति की विधवा हैं। उनके सभी बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा शहर से बाहर नौकरी करता है। घटना के समय महिला घर पर अकेली थीं।
प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि एक युवक बाइक से आया और खुद को फ्रीज साफ करने वाला बताकर घर में दाखिल हुआ। बातचीत के दौरान उसने अचानक स्प्रे कर दिया जिससे महिला अर्धबेहोशी की हालत में आ गईं। इसी दौरान उसने महिला के हाथ से दो सोने के कंगन खींच लिए और भाग गया। दूसरा बदमाश बाइक के पास बाहर निगरानी करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित घटना है जिसे पहले से रेकी कर अंजाम दिया गया।


















