आदित्यपुर/जमशेदपुर : मंगलवार को श्रीनाथ विश्वविद्यालय में उद्यमिता सेल और भौतिक विज्ञान विभाग के द्वारा रोजगार नियोजन और उद्यमिता कौशल विकास पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में रिलर्न फाउंडेशन की मुख्य संस्थापक ट्रस्टी और सीएसआईआर एनएमएल की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. मीता तरफदार शामिल हुईं।
आयोजित वर्कशॉप में मुख्य अतिथि डॉ. मीता तरफदार ने छात्रों का सफल मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्रों को सफल उद्यमी बनने के तौर तरीके बताए साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी अनुभवों को साझा किया। छात्रों ने वर्कशॉप के बाद खुशी जताते हुए कहा कि यह सेशन बहुत शानदार था इससे भविष्य में काफी लाभ होगा। वर्कशॉप में मुख्य रूप से स्कूल ऑफ साइंस और इंजीनियरिंग के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के साथ श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति, डीन ऑफ एकेडमिक्स, डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के साथ भौतिक विज्ञान विभाग के सभी प्रोफेसर शामिल रहे।


















