जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के गलियारे की छत ढहने तीन लोगों की मौत हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल हुए दो अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि अस्पताल के गलियारे के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. अंसारी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल का दौरा किया।
अंसारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. झारखंड सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि मलबे से निकाले गए घायलों सहित 12 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और उसे 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अस्पताल के गलियारे के ढहने की जांच के आदेश दिए हैं।
