जमशेदपुर : परसुडीह के मछुआ पाड़ा निवासी स्व. सोना राम मांझी का विगत कुछ दिनों पूर्व दुखद निधन हो गया था. स्व. मांझी अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके असमय निधन से परिवार पर गहरा संकट छा गया है. पीछे उनकी पत्नी, जो वर्तमान में बेरोजगार हैं, एवं दो छोटे बच्चे हैं।
ऐसे कठिन समय में समाजसेवी रवि जयसवाल ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को राशन कार्ड सामग्री एवं आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुएँ प्रदान कीं। उनका यह कदम ना केवल एक पीड़ित परिवार को राहत देने वाला है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।
श्री जायसवाल ने कहा कि, “समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वो ज़रूरतमंदों के लिए आगे आए और इस प्रकार के कार्यों के माध्यम से मानवता को जीवंत रखे। स्थानीय लोगों ने भी रवी जयसवाल के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया