लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चलती बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में दो बच्चे, दो महिला और पुरुष के मरने की बात सामने आई है। सभी मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं। आग इतनी खतरनाक थी कि 1 किलोमीटर तक उसकी लपटें दिख रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्लीपर बस बिहार से राजधानी दिल्ली जा रही थी।
बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही निजी बस में सुबह 4:40 बजे रायबरेली रोड के कल्ली पश्चिम के पास से गुजर रहे किसान पथ पर आग लग गई। दो बच्चों समेत पांच जिंदा जल गए। मृतकों में लक्ष्मी (55) सोनी (26) देवराज (3), व साक्षी एक वर्ष शामिल हैं। एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई। गुरुवार तड़के हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन उससे पहले ही बस जल गई थी, आग बुझा दी गई है। पीजीआई कोतवाली पुलिस अन्य कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह हुआ। हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुंआ भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। वहीं ड्राइवर के कैबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी थी जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।