पटना : मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यूट्यूबर और सोशल एक्टिविस्ट मनीष कश्यप वार्ड में भर्ती एक मरीज से मिलने पहुंचे. मरीज से मुलाकात के दौरान उन्होंने वार्ड की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर से उनकी तीखी बहस हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, मनीष कश्यप ने महिला डॉक्टर को कथित रूप से धमकी दी, जिससे विवाद बढ़ गया. डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच जोरदार झड़प हुई. घटना की सूचना मिलते ही अन्य डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे और विवाद ने उग्र रूप ले लिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टरों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की और उन्हें लगभग तीन घंटे तक वार्ड में बंधक बनाकर रखा. इस दौरान अस्पताल में अफरी तफरी का माहौल बना रहा।
मामले की जानकारी मिलते ही PMCH के T.O.P. पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मनीष कश्यप तथा महिला डॉक्टर को अपने साथ थाने ले गए. वहां मनीष कश्यप ने लिखित आवेदन देकर सभी डॉक्टरों से माफी मांगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-एक लिखित आवेदन दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वे इस घटना की आंतरिक जांच भी करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है किसी यूट्यूबर को पीएमसीएच में डॉक्टरों के गुस्से का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी डॉक्टर कई यूट्यूबरों के साथ मारपीट कर चुके हैं।
