जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुसाबनी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डायन बिसाही के शक में दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मुसाबनी पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत एक 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत से हुई थी। इसके बाद गांव में अफवाह फैल गई कि बच्ची की मौत डायन के कारण हुई है। इसी शक में ग्रामीणों ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया और उनके शवों को दफना दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को बरामद कर लिया है और हत्या के सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के कारण ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा।
