जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलडीहा पंचायत व आसनबनी में इन दिनों अवैध हब्बा-डब्बा और जुआ का गोरख धंधा चरम पर है. और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की गश्ती गाड़ी किस तरह इस अवैध धंधे वाले इलाके में मंडरा रहा है. लेकिन करवाई के नाम पर जीरो बट्टा जीरो सन्नाटा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है।
देखें अवैध हब्बा-डब्बा और जुआ का video :
https://www.facebook.com/share/v/18xUZVfTgq/
Advertisements
