जमशेदपुर : कपाली वार्ड संख्या 19 के निवासी लंबे समय से बिजली की सुविधा की कमी के कारण परेशान थे। क्षेत्र में खंभे, तार और ट्रांसफॉर्मर न होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद के नेतृत्व में एस.डी.ओ. को आवेदन सौंपा था। पार्टी के सतत प्रयासों एवं प्रशासनिक सहयोग से आज अंततः इस कार्य की शुरुआत हो गई है।

कार्य प्रारंभ होने के दौरान आज़ाद समाज पार्टी के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद शमशेर, श्री शमीम साहब एवं श्री मुकीम साहब मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की निगरानी कर रहे थे। यह पहल वार्ड नंबर 19 के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है और आज़ाद समाज पार्टी द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का एक सकारात्मक उदाहरण है।
