जमशेदपुर। गोलमुरी मथुरा बागान में विश्व हृदय दिवस के मौके पर कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित निशुल्क कोलेस्ट्रोल स्वास्थ्य जांच शिविर में पेसमेकर लगे हुए हृदय रोग के 70 वर्षीय मरीज पानमती देवी सहित कुल 21 लोगों के रक्त (ब्लड) सैंपल से कोलेस्ट्रोल की जांच की गयी। मौके पर कमलेश ने बताया रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य से अधिक होना हार्ट अटैक का सबसे प्रमुख कारण है। इसके कारण धीरे-धीरे रक्त वाहिनियों में वसीय पदार्थ जमा होने लगता है जो रक्त के प्रवाह को अवरूद्ध करता है। अगर एक दशक तक शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक रहता है तो हृदय रोगों की आशंका 35-40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। धमनियों की खराबी के कारण हृदय में दर्द होने लगता है , हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का खतरा भी अत्यधिक बढ़ जाता है। इसके बचाव के लिए भरपूर नींद लें , फल सब्जियों का अधिक सेवन करें , जंक फूड नहीं खाएं , रक्तचाप , गुर्दा और मधुमेह की समय-समय पर जांच कराते रहें। मौके पर एस एन शर्मा उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.