जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धि को लेकर चर्चा की गई। तुलसी भवन में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित चर्चा में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा विधि-विभाग के प्रदेश संयोजक राजेश शुक्ला, शिक्षा विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ राजीव कुमार समेत शहर के अधिवक्तागण, शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविद एवं शहर के व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सांसद विद्युत महतो ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में नरेंद्र मोदी के आठ वर्षों की गौरवमयी जनसेवा की यात्रा देश को निराशा के माहौल से निकाल कर विश्वगुरु के पद पर अग्रसर करने की रही है। संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया है। उन्होंने न केवल देश को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में खड़ा किया, बल्कि भाजपा को भी ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रतिस्थापित कर पूरे विश्व में पहचान दिलाई। वर्ष 2014 में जब कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार और अराजकता से परेशान होकर देश की जनता ने अपनी आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए उन्हें चुना, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि प्रधान सेवक बनने का संकल्प लिया और जन आकांक्षाओं के आशानुरूप जन-जन की सेवा में पूरे तन-मन से लगे हुए हैं।
वहीं, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि आज भारतवर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्य में आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ हर मोर्चे पर सशक्त महसूस कर रहा है। जन-धन, जन सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, डिजिटल इंडिया, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, आवास योजना, आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल जैसी कई अन्य योजनाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की। जो समाज के सभी वर्गों को वित्तीय समावेशन की गारंटी देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ है।
इस दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर पाठक ने किया।