जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिवघाट इलाके में 12 अप्रैल को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में 21 वर्षीय अभिषेक सिंह, निवासी हरहरगुट्टू, और 23 वर्षीय सुजल सिंह, निवासी महतो पाड़ा, जुगसलाई शामिल हैं।
इससे पहले पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर रिमांड होम भेजा था। जांच में सामने आया कि घटना के दिन ये तीनों युवक मौके पर मौजूद थे और सीसीटीवी में साफ नजर आए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियाँ मिली हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरा विवाद मात्र 200 रुपये को लेकर शुरू हुआ था, जो आगे चलकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग में बदल गया। घटना के दौरान लगभग 10 राउंड गोलियां चलने की पुष्टि हुई है। इस गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया था।
घटना के बाद मोहम्मद रमज़ान नामक युवक ने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें 12 से 15 अज्ञात युवकों को नामजद किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस को शिवघाट इलाके के सीसीटीवी कैमरों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने पहले नाबालिग को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस अब घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश में जुटी है। संदेह है कि हथियार किसी तीसरे व्यक्ति के पास हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
