जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यकाल के दौरान शहर के विकास और प्रशासन में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने पूर्वी सिंहभूम के नवपदस्थापित उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से भी औपचारिक रूप से मुलाकात की। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं।
ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने नए उपायुक्त को संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जरूरतमंद परिवारों की मदद, एमजीएम अस्पताल में मरीजों को भोजन वितरण, नीट में सफल छात्रों का सम्मान, गर्मी में पानी घर, ठंड में कंबल वितरण और रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय है।
मुख्तार आलम ने यह भी कहा कि ट्रस्ट भविष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से और भी जनसेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ट्रस्ट की गतिविधियों की सराहना की और हर सामाजिक कार्य में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी और शाहिद परवेज भी मौजूद थे।
