आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला में रविवार देर शाम अपराधियों ने दीपांकर भुईयां को गोली मार दी. हालांकि गोली दीपांकर के पैर में लगी है, जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधकर्मी सुभाष प्रमाणिक के बेटे ने दीपांकर को गोली मारी है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
दीपांकर भुइयां पर दो बाइकों पर सवार छह युवकों ने हमला किया। घायल दीपांकर ने आरोप लगाया है कि इस हमले की साजिश मोहित प्रमाणिक ने रची थी। उसने यह भी दावा किया कि मोहित के पिता सुभाष प्रमाणिक अवैध महुआ कारोबार में संलिप्त हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है। लगभग आठ महीने पहले दीपांकर ने मोहित के पिता सुभाष प्रमाणिक पर गोली चलाई थी, जिस मामले में वह जेल भी जा चुका है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपितों की तलाश कर रही है।इलाके में गोलीबारी की इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
