जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने भगवान नगर बस्ती पहुंचे बस्ती पहुंचने पर बस्ती वासियों ने अंसार खान का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंसार खान ने बताया यहां के बस्ती वासियों के लगातार फोन आ रहे थे| बस्ती वासियों ने इस क्षेत्र में रोड और पानी की सप्लाई को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कराया। बस्ती वासियों ने बताया यहां पर अभी तक पानी की सप्लाई नहीं है और ना ही यहां कोई रोड बना है| जिससे यहां पर बच्चों और बुजुर्गों को चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर बुजुर्ग और बच्चे हमेशा गिरते रहते हैं। यहां पर 5 गलियों का रोड नहीं बना है जिसकी एक गली की लंबाई लगभग 350 और चौड़ाई लगभग 16 फीट है।
दूसरी ओर इस बस्ती में सप्लाई पानी का पाइप नहीं बिछा है जिससे बस्तीवासी महिलाएं काफी दूर जाकर पानी लाती है। बस्ती वासियों ने उस कच्चे रास्ते को दिखाया जो रास्ता ओलीडी कुंवर सिंह रोड से लेकर कमार बस्ती काली मंदिर तक जाता है अगर रोड बन जाता है यहां की तमाम पब्लिक को काफी आराम हो जाएगा। इस रास्ते की लंबाई लगभग 3500 और चौड़ाई 22 फुट है इस रोड के बनने से आजाद नगर और डिमना रोड को जोड़ देगा। मौलाना अंसार खान ने कहा आपकी मांगों को मंत्री बन्ना गुप्ता तक पहुंचाएंगे और आपकी समस्याओं का हल मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जल्द से जल्द कराया जाएगा। आज बस्ती वासियों में मंगल सामंत, राहुल गुप्ता, रमेश चौधरी, अजीत झा, चौधरी, बिट्टू शर्मा, कमल, मोरिया जी, पप्पू सिंह, चौरसिया, दिलीप डे, सरस्वती देवी, गौरी लोहार, रोहित लोहार, किरण कर्मकार, सीता, श्रीमती गोप आदि मौजूद थे|