8 दशक से होती आ रही है पूजा, शहर के चुनिंदा पूजा पंडालों में होती है… TUILADUNGRI पंडाल की गिनती
जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडुंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी स्कंदमाता को राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा किया गया, पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की इस वर्ष पूजा पंडाल की आकृति मधुमक्खी के छत्ते का रूप दिया गया है अंदर भी छत्ते के स्वरूप को दर्शाया गया है की किस प्रकार पेड़ पर और अन्य स्थानों पर मधुमक्खी के द्वारा छत्ते का निर्माण किया जाता है।
पूर्व में यहां का पंडाल जमशेदपुर के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है यहां पर नौलक्खा मंदिर, शांता दुर्गा टेंपल ऑफ गोवा, गोल्डन टेंपल और विभिन्न आकृति का निर्माण यहां किया गया है, उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन ने कहां की मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक है इनके पूजन से शक्ति अर्जित होती है और उस शक्ति को समाज की सेवा में लगानी चाहिए, उद्घाटन समारोह को कमिटी के संरक्षक राजू गिरी ने और अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मोहन कर्मकार, महावीर मुर्मू, झूलन, कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाइसेंसी किशोर कुमार राजा, प्रशांत गिरी, श्रीनिवास राव श्रीनू, रणजीत गुप्ता, सतीश कुमार, राजकुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, पांडे प्रधान, बलकार सिंह, अमरीक सिंह मिक्के, टी अनंत गणेश, राजेश कुमार, गोपाल महतो, धर्मराज, अजय साहू, मोहन साहू, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे।