जमशेदपुर : यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है. बताया जा रहा है कि वाटर पार्क में रेस्क्यू या सुरक्षा का कोई उचित इंतजाम नहीं है, जिससे इस तरह की दुखद घटना हुई. गालूडीह वाटर पार्क में पहले भी 2022 में एक युवक की वाटर स्लाइड से गिरकर मौत हो चुकी है, जिसके बाद पार्क को सील किया गया था. अब तक इस पार्क में दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह पार्क उत्तर प्रदेश के बनारस के एक कारोबारी द्वारा संचालित किया जाता है. सुरक्षा के अभाव में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और संचालकों की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : इसी वाटर पार्क में 14 जून 2022 को 30 वर्षीय जॉनी क़बर्तो की मौत …… पढ़े पूरी खबर
Advertisements
