JAMSHEDPUR : श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में 2024-25 की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह और विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभिन्न खेल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लांग जंप, वॉकिंग रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, जैसे ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के साथ-साथ बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, बास्केटबॉल, आदि खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।
कुछ प्रमुख विजेताओं जैसे 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में बीसीए के सोनू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में फाइन आर्ट्स की अनामिका बोइपाईविजेता रहीं। 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में बीसीए की अमृता महतो प्रथम रहीं। लॉन्ग जंप (बालक वर्ग) में बीबीए के मो. हामिद राजा को प्रथम स्थान मिला। बैडमिंटन डबल्स (बालिका वर्ग) में बीबीए की प्रिया नाग और पुजा कुमारी की जोड़ी विजेता रही। कैरम सिंगल्स (बालक वर्ग) में शिवचरण बेहड़ा (बीसीए) ने बाज़ी मारी। बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) में एमबीए की छात्राओं की टीम विजेता रही, जिनमें जे. वनीश्री, कोमल कुमारी, चांदनी सिंह आदि शामिल रहीं। कबड्डी (बालक वर्ग) में बीसीए के छात्रों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी सिखाते हैं। आज हमारे विद्यार्थियों ने इन मूल्यों को अपने प्रदर्शन के माध्यम से सिद्ध किया है।
वहीं कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और ऐसे आयोजनों से छात्रों को आत्मविश्वास और नई ऊर्जा मिलती है। यह वार्षिक खेल समारोह विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौके पर मौजूद श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज सुरजीत ने कहा कि आयोजकों, स्वयंसेवकों और खिलाड़ियों के समर्पण और प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
