जमशेपदुर: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाया है. नदियां उफान पर हैं. कई इलाके जलमग्न हैं. जमशेदपुर के पारडीह चौक के नजदीक अत्यधिक वर्षा के कारण हुए जल जमाव से एनएच-33 पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन संभव नही है. जमशेदपुर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के लिए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है.
बहरागोड़ा, घाटशिला की ओर से आने वाली भारी वाहनों को सुरदा कॉसिंग (मउभंडार) अंडर पास से सुरदा चौक (मुसाबनी हाता मुख्य मार्ग) हाता चौक जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से आदित्यपुर, कदमा टोल ब्रिज,डोबो नया पुल होते हुए रांची की ओर के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गयी है.
वहीं, रांची की ओर से आ रहे भारी वाहन के लिए वैकल्पिक मार्ग कांड्रा से आदित्यपुर-टाटानगर रेलवे स्टेशन- हाता चौक- सुरदा चौक (मुसाबनी हाता मुख्य मार्ग)- सुरदा कॉसिंग (मऊभंडार) अण्डर पास होते हुए बहरागोड़ा, घाटशिला की ओर निकल जाएगी.
