मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हादसा हो गया. जहां बिजली के खंभे में टकराने के बाद एक बाइक में आग लग गई. जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई. घटना मथुरा-वृंदावन रोड पर हाथी बाबा आश्रम के पास की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह यहां मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने और उसमें आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना मथुरा-वृंदावन रोड पर हाथी बाबा आश्रम के पास आधी रात के आसपास हुई. मोटरसाइकिल खंभे से इतनी जोर से टकराई कि उसमें तुरंत आग लग गई.
वाहन पर सवार दो लोग भागने में असफल रहे और बैठे-बैठे ही जिंदा जल गए. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जसबीर सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे अलीगढ़ के फतेहपुर बास गोरई गांव के आजाद वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने यह घटना देखी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. जिसके बाद जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिंह ने बताया, “पीड़ितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.” जली हुई मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर का इस्तेमाल कर वाहन के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
