पलामू : पलामू के अलग-अलग इलाके में दो महिलाओं की बॉडी फंदे पर झूलती हालत में मिली। दोनों महिलाओं के परिजनों ने बॉडी का दाह संस्कार बगैर पोस्टमार्टम किए कर रहे थे, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को चिता से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना जिले के पांडू और दूसरी सतबरवा थाना क्षेत्र में हुई।
इसे भी पढ़ें : भगवान दुश्मन को भी न दे ऐसा बाप, माँ और भाई … जानें क्यों, पढ़े पूरी खबर, देखें video
पांडू थाना क्षेत्र के महुगावा में एकवन सोनी की पत्नी सोनी कुमारी की बॉडी दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार विगेश कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है। मौत के पीछे छुपे राज का पता लगाया जा रहा है।
वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झुलता हुआ पाया गया। परिजन और ग्रामीण महिला का दाह संस्कार करने के लिए औरंगा नदी के तट पर ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर दाह संस्कार करने से रोक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरएमसीएच मेदिनीनगर से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सतबरवा थाना के एएसआई अमित उपाध्याय ने बताया कि सलैया गांव की आनंद भुइयां की 30 साल की पत्नी शीलवंती देवी की बॉडी उसके घर में फांसी के फंदें पर झूलतीमिली। शीलवंती देवी तीन बच्चों की मां थी। परिजनों पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दीबाजी में शव का दाह संस्कार कराना चाह रहे थे। घटना किस कारण से हुई इसकी छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है। मृतका का पति ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण पोषण करता है।
