नई दिल्ली : भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. रेलवे रोजाना सैंकड़ों ट्रेन का संचालन करता है और लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. इतना ही नहीं रेलवे अपने यात्रियों का सफर सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता हैं. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने कुछ नियमों में बदलाव किया है.
भारतीय रेलवे की ओर से किए गए कुछ बदलाव 1 जुलाई से प्रभावी हो गए हैं.. यह कदम रेलवे किराए, बुकिंग प्रक्रिया, चार्टमेकिंग और रिजर्वेशन प्रोटोकॉल के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने 30 जून को कुछ मार्गों पर किराए में बदलाव के बारे में अधिसूचना भी जारी की थी. तो चलिए अब आपको इन बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं.
वेटिंग लिस्ट की सीमा बढ़ाई गई
रेल मंत्रालय ने नए नियमों के तहत यात्रियों की वेटिंग लिस्ट की सीमा को सभी एसी क्लास के लिए 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत और नॉन-एसी क्लास के लिए 30 प्रतिशत कर दिया है.
रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले तैयार किए जाएंगे
1 जुलाई से भारतीय रेलवे के नियमों में एक और बदलाव यह हुआ है कि अधिकारियों ने लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले तैयार करने का फैसला किया है, जो पहले चार घंटे पहले तैयार किया जाता था. दोपहर 2 बजे से पहले की ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात 9 बजे तक तैयार हो जाएग. इस कदम से वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों के लिए अनिश्चितता कम होगी. वेटिंग लिस्ट पर पहला अपडेट भी पहले ही भेजा जाएगा.
कुछ रूट्स पर किराया बढ़ा
गैर-उपनगरीय ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के लिए, सेकंड क्लास के रेलवे किराए में कुछ शर्तों के अधीन आधा पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. रेलवे ने 500 किलोमीटर तक किराए में कोई वृद्धि नहीं की है. वहीं 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये, 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए किराए में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
इस बीच, फर्स्ट क्लास के किराए में 0.5 प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति के लिए किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.
आधार-वेरिफाइड तत्काल बुकिंग
1 जुलाई से केवल आधार ऑथेंटिकेशन वाले यूजर्स ही तत्काल टिकट बुकिंग योजना के तहत टिकट बुक कर पाएंगे. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने कहा था, ” 1 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के तहत टिकट केवल आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.”
तत्काल बुकिंग में एजेंटों के लिए प्रतिबंध
मंत्रालय के जून के सर्कुलर में बुकिंग एजेंटों के लिए रेलवे नियम में बदलाव को लेकर अधिसूचित किया गया है. नए रेलवे नियमों के अनुसार भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंटों को विंडो ओपन होने के बाद पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. इसका मतलब है कि उन्हें सुबह 10 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक एसी क्लास के लिए और सुबह 11 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा.
