जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधि-व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू लगातार गंभीर हैं। बुधवार को उन्होंने जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय से मुलाकात की और लोगों की सुरक्षा और सुविधा हेतु विधि व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधी विस्तृत मांग-पत्र सौंपा। विधायक पूर्णिमा साहू द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में कहा गया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु कुछ आवश्यक और ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
मांगपत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि अधिकांश थाना प्रभारी अपने सरकारी मोबाइल नंबर का उपयोग स्वयं नहीं करते और उसे अपने अधीनस्थों को सौंप देते हैं, जिससे आपात स्थिति में लोगों को सीधे संवाद में बाधा उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त, कई थानों में लैंडलाइन फोन निष्क्रिय पड़े हैं। टाइगर मोबाइल की नियमित गश्ती और समय-समय पर उनका थाना स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका केवल हेलमेट जांच तक सीमित ना हो बल्कि ट्रैफिक जाम से निजात, सड़क सुरक्षा, सुगम आवागमन सुनिश्चित करना भी होना चाहिए।
मांग पत्र में उन्होंने बताया कि मुख्य सड़कों पर बसों, ट्रकों, ट्रेलर की अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साकची, बारीडीह, बिरसानगर, टेल्को, गोलमुरी, सिदगोड़ा, खड़ंगाझार जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की कमी के कारण आपराधिक घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं, जिसे रोकने हेतु नियमित एवं प्रभावी गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार, विद्यालयों और महाविद्यालयों के आस-पास, विशेष रूप से छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती है, ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु विशेष निगरानी की व्यवस्था हो।
विधायक पूर्णिमा साहू ने यह भी चिंता जताई कि शहर के कई हिस्सों में खुलेआम नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे स्कूली बच्चे और युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इसके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर इसमें संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही, स्ट्रीट फूड क्षेत्र और अन्य सार्वजनिक स्थलों के आस-पास खुलेआम नशा सेवन पर रोक लगाई जाए।
इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने सभी समस्याओं और सुझावों पर वरीय पुलिस अधीक्षक से शीघ्र और सख्त कार्रवाई का आग्रह किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे। वहीं, एसएसपी पीयूष पांडेय ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि इस हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और शहर की विधि-व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु हरसंभव सहयोग किए जायेंगे।
