झारखंड : खूंटी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली, जब जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के तीन सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गेंद्र बारला उर्फ लादेन (28), जो बकसपुर स्टेशन टोली का रहने वाला है, असीम टोपनो (20), जो गुमला जिले के कामडरा थाना क्षेत्र के रामतोलया महुआ टोली गांव का निवासी है, और अजीत टोपनो उर्फ डुडा (26) के रूप में हुई है।
हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद…
पुलिस ने इन उग्रवादियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को तड़के सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में पीएलएफआई के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने किया गिरफ्तार….
एसपी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हथियार, जिंदा कारतूस और पीएलएफआई संगठन के पर्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रोड रोलर जलाने की घटना में थे शामिल….
एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने लगभग डेढ़ महीने पहले 26 मई की रात को रनिया थाना क्षेत्र के रामजय गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे एक रोड रोलर को जलाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से संगठन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गेंद्र बारला उर्फ लादेन का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही जिले के कर्रा थाना में वर्ष 2020 में आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
जेल से निकलने के बाद वह फिर से पीएलएफआई संगठन में सक्रिय हो गया था और संगठन के विस्तार में जुटा हुआ था। इस सफल छापेमारी टीम में तोरपा एसडीपीओ के अलावा तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआई कुलदीप रौशन बारी एवं मनीष कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
