RAMGARH : रामगढ़ जिले में ‘अवैध’ खनन के दौरान कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है. मृतकों की पहचान वकील करमाली,, इम्तियाज और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है. यह घटना जिले के कर्मा इलाके में शनिवार तड़के हुई. पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के लिए एक टीम को भेजा गया है.
रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा, हमें सुबह घटना की जानकारी मिली. मामले की जांच के लिए प्रशासन की एक टीम मौके पर भेजी गई है. इधर, कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा, बचाव अभियान जारी है. खदान में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण कोयले का ‘अवैध’ खनन कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मशीनें लगाकर मलबा हटाया जा रहा है. मलबा हटाने के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा. मलबे को हटाने के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सीसीएल की बंद हो चुकी खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने का काम किया जा रहा था, इस दौरान खदान भरभराकर गिर गई और वहां काम कर रहे लोग अंदर ही फंस गए
