जमशेदपुर : बागुनहातू स्थित हो समाज भवन प्रांगण में एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष शिवचरण बारी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को पाँचवाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर हो समाज भवन, बागुनहातू प्रांगण में संपन्न होगा। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जरूरतमंदों को समय पर जीवनदायी रक्त उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर समाजसेवी रवि सवैंया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है और यह मानवता की सेवा का सबसे सरल एवं प्रभावशाली माध्यम है। युवाओं को इस नेक कार्य में आगे आकर योगदान देना चाहिए।” अध्यक्ष, शिवचरण बारी ने कहा कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु स्थानीय युवाओं एवं समाज के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में राजा तुबिड, डिस्टीक बिरूली विक्रम हेमरोम, संजय बोदरा, सरस्वती सवैया, सबनम देवगम, नायक बनरा, राजू गुईया, पंकज सुंडी आदि शामिल थे।
