झारखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है जिस पर हंसी भी आएगी, तरस भी और गुस्सा भी आएगा. यहां एक अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था. तभी छत टूटी और एक डॉगी डॉक्टर के ऊपर आ गिरा. ऊपर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. वहां डॉगी ने अपना घर बना रखा था. इस वाकया के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की पोल भी खुल गई है।
मामला धनबाद के रेलवे अस्पताल का है. मंगलवार को सुबह करीब 11 बज रहे थे. रेलवे अस्पताल के ऑर्थो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा था. डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे. इसी बीच ऑपरेशन थिएटर की फॉल्स सीलिंग का हिस्सा तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर पड़ा. फॉल्स सीलिंग के टुकड़े के साथ एक कुत्ता भी गिरा. इससे ऑपरेशन में सहायक की भूमिका निभा रहीं अंजलि घायल हो गईं।
आनन-फानन में ऑपरेशन रोक कर मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. ऑपरेशन के बाद स्लैब और प्लास्टर की तैयारी में जुटी एचएम अंजलि का उपचार किया गया. उन्हें कंधे और गर्दन में भी चोट आई है. इस घटना से जहां अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी हतप्रभ हैं. वहीं, मरीज इंतजाम को लेकर सशंकित और भयभीत हो गए हैं. यह स्थिति तब है, जब हाल ही में ऑपरेशन थिएटर का जीर्णोद्धार हुआ है।
100 साल के रेल अस्पताल का यह हाल……
धनबाद मंडल रेल अस्पताल का स्वर्णिम इतिहास है. इसी साल मंडल अस्पताल के सौ साल पूरे हुए हैं. इतना पुराना होने के बावजूद रेलवे अस्पताल का यह हाल है. दवा, डॉक्टर और अन्य मेडिकल सुविधा की कमी तो है ही, अस्पताल में ढंग से पीने के लिए पानी की आरओ मशीन तक मयस्सर नहीं है. कई जगहों पर सीलिंग से बारिश का पानी भी टपकता रहता है।
