जमशेदपुर : जमशेदपुर में 14 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात व तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है. बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. रांची, गुमला, खूंटी और सरायकेला खरसावां में यलो अलर्ट की चेतावनी थी. पिछले 24 घंटों के दौरान जमशेदपुर में सबसे अधिक 82.6 एमएम, बहरागोड़ा में 60.2 एमएम, पूर्वी सिंहभूम में 59.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अबतक (एक जून से 9 जुलाई तक) 453.5 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. जबकि इस अवधि में झारखंड में सामान्य बारिश 274.9 एमएम ही होती है. राज्य में अबतक 65 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्वर्णरेखा और खरकई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. कपाली नगर परिषद क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक है। अलबेला गार्डन इमली चौक के पास बुधवार की सुबह पिंटू महतो का कच्चा मकान गिर गया. घटना के समय परिवार के सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
