जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले की आरआईटी थाना पुलिस ने अर्थ एंक्लेव के फ्लैट संख्या 301 में महिला एवं पुरुष को संदिग्ध हालत में दबोचा है। जिसे पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है। इस संदर्भ में आर आई टी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्ति को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही आगे की पुष्टि की जाएगी। सूत्रों की माने तो अर्थ एंक्लेव सोसाइटी में देह व्यापार का धंधा कई दिनों से चल रहा था, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।
Advertisements
