जमशेदपुर : सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 के एक स्पा संचालक ने लोजपा नेता अक्षय कोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्पा संचालक ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि हाल ही में अक्षय कोड़ा नशे की हालत में उनके स्पा सेंटर पहुंचे थे और आपत्तिजनक मसाज की मांग करने लगे. जब स्टाफ और संचालक ने इसका विरोध किया, तो अक्षय कोड़ा ने गाली- गलौज करते हुए जबरन स्पा का गलत वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
संचालक का कहना है कि यह वीडियो केवल उन्हें बदनाम करने की नीयत से वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है और उन्हें न्याय मिलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर अक्षय कोड़ा ने इसे झूठा और मनगढ़ंत बताया. कोड़ा ने कहा कि उनके द्वारा स्पा की आड़ में अनैतिक कार्यों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहानहै. यही कारण है कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. मगर इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं मैं डीसी से मिलकर उन्हें पूरा प्रमाण दूंगा और ऐसे स्पा को बंद करने की गुहार लगाऊंगा. साथ ही उनपर लगे झूठे आरोपों के खिलाफ मानहानि का दावा भी करूंगा।
