रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा गांव में बुधवार रात भारी बारिश के कारण दीवार गिरने की दर्दनाक घटना में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान सोसई निवासी माना मुंडा के पुत्र युवराज मुंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व माना मुंडा की पत्नी मिनी देवी अपने बेटे युवराज को लेकर मायके चैनगड़ा आई हुई थीं। बुधवार की रात मां-बेटा कमरे में सो रहे थे, तभी बारिश के दौरान ईंट की पुरानी दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबकर युवराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी देवी घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर सोसई से परिजन तुरंत चैनगड़ा पहुंचे और मां-बेटे को लेकर वापस सोसई लौटे। वहां युवराज का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
