जमशेदपुर : अगर आप भी डांस, सिंगिंग या पेंटिंग में हुनर रखते हैं और सोचते हैं कि आपको बस एक मंच चाहिए तो “Kaboom Dhoom Machale Season 2” आपके लिए ही है! जमशेदपुर में होने जा रही यह मेगा प्रतियोगिता न सिर्फ आपकी प्रतिभा को पहचान दिलाएगी, बल्कि विजेताओं को कुल 1.5 लाख रुपये तक का इनाम भी मिलेगा।
इस रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन नवीन कला केंद्र कर रहा है, जिसकी जानकारी केंद्र की निदेशक मोनिका घोष ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (मास्टर जी) बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट उपस्थित रहेंगे।
वर्चुअल ऑडिशन की सुविधा, 13 जुलाई को ऑफलाइन ऑडिशन
प्रतियोगिता के ऑडिशन दो तरीकों से हो रहे हैं
- वर्चुअल ऑडिशन:
प्रतिभागी वेबसाइट www.navinkalakendra.in/kaboom.php पर जाकर KABOOM टैब में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
अपनी परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करें और वेबसाइट पर अपलोड करें।
- ऑफलाइन ऑडिशन:
13 जुलाई को को ऑपरेटिव कॉलेज सभागार, जमशेदपुर में आयोजित होगा।
इच्छुक प्रतिभागी 9142586862 और 8877113623 पर कॉल कर ऑडिशन की जानकारी ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में क्या-क्या?
कैटेगरीज: वेस्टर्न डांस, क्लासिकल डांस, लेडीज़ डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और ड्राइंग
क्यों न चूके ये मौका?
यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं को कला के माध्यम से एक मंच देने की पहल है। शो में सेलिब्रिटी के तौर पर गणेश आचार्य जैसे बड़े नाम की मौजूदगी इसे और भी खास बना देती है। तो तैयार हो जाइए जमशेदपुर, क्योंकि Kaboom में इस बार आपकी प्रतिभा करेगी धूम मचाले!
