जमशेदपुर : बिरसानगर थाना की पुलिस ने एक युवक को एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अमित मुखी, बिरसानगर जोन नंबर-2B का रहने वाला है. नाबालिग बच्ची की माता के लिखित आवेदन के आधार पर बिरसानगर थाना ने कार्यवाही शुरू की थी। बिरसानगर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए छापेमारी की गई एवं नाबालिग युवती को बरामद कर लिया गया है एवं पूछताछ के बाद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Advertisements
