जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात खाऊ गली में हुए गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोली और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्त में आए युवकों में बागबेड़ा निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह निवासी पवन कुमार और मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलु शामिल है. मालूम हो कि इनके द्वारा रेकी कर सीकेपी विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डु को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे।
घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी बादल कुमार प्रसाद का आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है. उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाना में रेप और पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है. इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी पीयूष पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
