जमशेदपुर : पारसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर में एक व्यक्ति मोहम्मद खालिद ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहम्मद खालिक का आरोप है कि पुलिस उनकी जमीन पर विपक्षी पार्टी को कब्जा कराने के लिए उनके साथ मारपीट कर रही है। मोहम्मद खालिक शनिवार को डीसी ऑफिस पहुंचे और डीसी को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने और पुलिस प्रताड़ना से निजात दिलाने की मांग की।
मोहम्मद खालिक ने बताया कि शनिवार को भी एक पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उनके भाई आलमगीर गद्दी को थाने उठा ले गया। मोहम्मद खालिक ने बताया कि पहले भी यह लोग आकर मारपीट कर चुके हैं। परसुडीह थाना प्रभारी पर आरोप लगाया गया है कि वह खुद दलबल के साथ पहुंचे थे और मारपीट की थी। पुलिस की प्रताड़ना से बचने के लिए मोहम्मद खालिक ने अपने घर में सीसीटीवी लगा लिया है और पुलिस की मारपीट की फुटेज सीसीटीवी में कैद है। मोहम्मद खालिक ने बताया कि एक बार थाना प्रभारी ने उनके घर में आकर मारपीट की। घर के एक बच्चे ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया।
बाद में थाना प्रभारी आए और मोबाइल की तलाश कर रहे थे। मोहम्मद खालिक ने बताया कि वह लोग दूध बेचने का काम करते हैं। उनके दादा ने 1940 में एक जमीन खरीदी थी। इस पर वह खेती-बाड़ी करते हैं। फलदार पौधे लगाए हुए हैं। लेकिन क्षेत्र के ही कुछ लोग इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। इसका टाइटल सूट भी अदालत में चल रहा है। इसके बावजूद, पुलिस उनके विरोधियों को कब्जा दिलाने के प्रयास में लगी हुई है।
