JAMSHEDPUR : जिला में भूमि सम्बंधित समस्याओं/विवादों के समन्वित समाधान के उद्देश्य से उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाती है ताकि भूमि विवादों का निष्पादन प्रभावी ढंग से किया जा सके।
आज आयोजित ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ के दौरान जिले के सभी 12 अंचल से कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया जबकि 12 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 489 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 338 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है एवं शेष 151 मामलों पर कार्रवाई जारी है।
Advertisements
