जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि, “अंशिका की तलाश में जिस प्रकार से टाटा मोटर्स सुरक्षा विभाग, जिला प्रशासन, टेल्को थाना समेत अन्य थानों की तत्परता और शहरवासियों की एकजुटता देखने को मिली, वह अत्यंत सराहनीय है। जाति, धर्म, राजनीति, भाषा के बंधनों को तोड़कर लोगों ने बेटी की खोज को जनांदोलन बना दिया।
टेल्को कॉलोनी के निवासियों पर वर्षों से जो उपेक्षा और अलगाव का ठप्पा लगता रहा, वह इस अभियान में टूटता दिखा। सोशल मीडिया की सकारात्मक ताकत का उपयोग हुआ। भाजपा, कांग्रेस, झामुमो समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी इस मुहिम को साझा कर प्रशासन पर संवेदनशीलता और जवाबदेही का दबाव बनाया।
टाटा मोटर्स नगर प्रबंधन और सुरक्षा विभाग का डॉग स्क्वाड तत्काल सक्रिय हुआ। बाद में जिला प्रशासन की टीम भी संजीदगी से मैदान में उतरी। टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, बिरसानगर और गोविंदपुर थाना की भूमिका भी सराहनीय रही।
मैं सभी अभिभावकों और ट्यूशन शिक्षकों से अपील करता हूँ कि बच्चों की समय-समय पर काउंसिलिंग करें, उनका विश्वास बढ़ाएं और किसी भी डर या मानसिक दबाव से मुक्त करने में सहयोग करें। जमशेदपुर ने आज यह संदेश दिया है कि अगर किसी बेटी पर संकट आयेगा, तो पूरा शहर एकजुट होकर उसके लिए खड़ा रहेगा।”
