जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने जमशेदपुर आगमन पर जुगसलाई के नए थाना अध्य्क्ष बैजनाथ कुमार से मुलाक़ात की और सप्रेम संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर और क्रांतिवीर बिरसा मुंडा की तस्वीर भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने मुलाकात के दौरान जुगसलाई के कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें नशाखोरी और बढ़ रहे अपराध प्रमुख थे।
उन्होंने बताया कि जुगसलाई में बड़ी आबादी में दलित, पिछड़े, महतो, आदिवासी, मुसलमान और सिख रहते हैं और इनके बीच नशा खोरी को आम किया जा रहा है, इसके लिए वह जुगसलाई के प्रबुद्ध जनों से मिलकर नशाखोरी और अपराध के विरूद्ध अभियान चलाएंगे, उन्होंने कहा कि जुगसलाई थाना अध्य्क्ष इन मुद्दों पर बहुत गंभीर हैं और जुगसलाई वासियों को इनके कुशल नेतृत्व का फायदा मिलेगा। काशिफ़ रज़ा ने जनता से अपील की है कि वह नशा खोरी और बढ़ रहे अपराध के विरोध में हमारा और थाना अध्यक्ष जी का साथ दें ताकि जुगसलाई को नशा और अपराध मुक्त किया जा सके।
