बिहार : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है उनके साथ उनके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मारपीट के केस को मैनेज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत…..
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि एक मारपीट के केस को मैनेज करने के एवज में महिला थाना प्रभारी ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को पुतुल कुमारी को रिश्वत की राशि लेते समय दबोच लिया। उनके साथ उनके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई।की गई। आरोपी महिला अफसर और ड्राइवर को रिश्वत लेते कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में समस्तीपुर में रिश्वत मामले में एएसआई मृत्युंजय कुमार को निलंबित किया गया था। लगातार हो रही इन करवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन अब भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे मामलों में कड़ा रुख अपनाया जा रहा है।
